30 May 2016

HINDI NEWS-30.05.2016

1. सनराइजर्स हैदराबाद बना आईपीएल चैंपियन 

 
सनराइजर्स हैदराबाद फाइनल में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को आठ रन से हराकर आईपीएल नौ का चैंपियन बना।

रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर की टीम तीसरी बार फाइनल जीतने से वंचित रह गई। इससे पहले 2009 और 2011 में क्रमश: उसे डेक्‍कन चार्जर्स व चेन्‍नई सुपर किंग्‍स से शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी।

रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली ने रिकार्ड 973 रन बनाकर आईपीएल नौ में ओरेंज कैप हासिल की जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पर्पल कैप हासिल करने में सफल रहे। कोहली 2008 से आईपीएल खेल रहे हैं लेकिन पहली उन्होंने किसी एक टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाये जिसके लिये ‘ओरेंज कैप’ दी जाती है।

2. मध्य रेलवे ने सुरक्षा ‘पैनिक बटन’ शुरू किया 



ट्रेनों में महिला यात्रियों की सुरक्षा मजबूत करने के उद्देश्य से मध्य रेलवे ने आपात स्थिति में अधिकारियों को चौकस करने के लिए ‘पैनिक बटन’ प्रणाली शुरू की है।

मध्य रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रायोगिक स्तर पर पिछले हफ्ते लोकल ट्रेन की चार महिला बोगियों में रेड पुश बटन लगाया गया।

उन्होंने कहा कि अभी महिला यात्रियों को आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबरों या एसएमएस का सहारा लेना पड़ता है या फिर चेन खींचना पड़ता है, लेकिन इस प्रणाली के तहत तत्काल कार्रवाई की जा सकती है।

मध्य रेलवे की एक विज्ञप्ति में इस सुविधा के बारे में कहा गया है कि आपात स्थिति में महिला यात्री अलार्म चेन के पास लगे इस बटन को दबा सकती हैं जिससे कोच के बाहर उपलब्ध फ्लैशर इकाइयों पर एक आडियो-विजुअल संकेत मिलेगा और यात्री व प्लेटफार्म पर कर्मचारी सतर्क हो जाएंगे।

इस बीच, रेलवे के विशेषज्ञों ने कहा कि महिला यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मध्य रेलवे का यह एक स्वागतयोग्य कदम है।

3. ‘अकीरा’ की एनिमेटर मकीको फुताकी का निधन 


 
‘अकीरा’ और 2002 में आयी ऑस्कर विजेता ‘स्पिरिटेड अवे’ जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए सुखिर्यों में आई जापान की एनिमेटर मकीको फुताकी का 57 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।

फुताकी ने स्टूडियो घिबली के लिए तीन साल तक काम किया और जापान के जाने-माने निर्देशक हयाओ मियाजकी के ‘होल्स मूविंग कैसल’, ‘प्रिंसेस मोनोनोके’ और 2013 की ‘द वाइंड राइजेज’ सहित उनके प्रोडक्शन के तहत बनने वाली फिल्मों में बतौर एनिमेटर काम किया। उनकी आखिरी फिल्म हिरोमासा योनेबायाशी की ‘व्हेन मार्नी वाज देयर’ थी।

4. जार्जियो अलबर्टाजी का 92 साल की उम्र में निधन 


 
इटली के जाने माने थिएटर और फिल्म अभिनेता-निर्देशक जार्जियो अलबर्टाजी का निधन हो गया । वह 92 साल के थे।

5. कुष्ठ रोग के खिलाफ सद्भावना दूत बने आर. माधवन 


 
लेपरा इंडिया ने अभिनेता आर. माधवन को कुष्ठ रोग के खिलाफ सद्भावना दूत बनाया।

अभिनेता आर. माधवन कुष्ठ और तपेदिक जैसी बीमारियों के खिलाफ लड़ाई के लिए लेपरा इंडिया संगठन के सद्भावना दूत बन गर्व महसूस कर रहे हैं।

लेपरा इंडिया एक गैर सरकारी संगठन है, जो तपेदिक, मलेरिया, एचआईवी / एड्स और सामुदायिक स्वास्थ्य और कुष्ठ रोग के क्षेत्र में काम कर रहा है।

0 comments:

Post a Comment